नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या है? भगाये कई बीमारियों को एक साथ, नाभि के लिए है बहुत ही खास ये तेल – 2024

Pawan Chaurasia
7 Min Read

नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या है? :- हमारा शरीर कई पार्ट में बना है, जिसमे है मुख्य नाभि ,जो की शरीर का सबसे मुख्य अभिन्न मुख्य केंद्र बिंदु का भाग है.जिससे शरीर के सभी नस जुड़ा हुआ है .प्राचीन काल से आयुर्वेदीक रूप से इन तेलों का इस्तेमाल होते आ रहा है.इससे हर प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाया जाता है.प्राचीन मान्यताओं के आधार पर नाभि पर हर रोज दो बूंद इनमें से कोई भी तेल डालने से हमारी शरीर का नर्वस सिस्टम  बेहतर तरीके से काम करने तथा बैलेंसड करने में महत्वपूर्ण योगदान निभाती है.इनमें से कोई भी एक तेल जैसे कि सरसो का तेल, नारियल का तेल, नीम का तेल,

ओलिव ऑयल, तील का तेल और बादाम ऑयल इत्यादि में से किसी भी प्रकार का एक तेल नाभि पर सोने से पहले लगाने से शरीर मे 10 प्रकार के जबरजस्त फायदा दिलाते है. जिसमे सरसो का तेल महत्वपूर्ण उदाहरण है नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या है? जो कि बहुत ही फायदेमंद होता है .हर रोज नाभि पर सरसो का दो बूंद लगाने से तमाम तरह की बीमारियों से छुटकारा पाया जा सकता है.सरसो के तेल में बहुत से सारे तत्व पाए जाने हमारे शरीर के लिए खास हो जाता है इसके तेल में मोनोअनसेचुरेटेड फैटी एसिड,यूरिक एसिड,ओलेक एसिड,पॉलीअनसेचुरेटेड एसिड होता है

जिसमे ओमेगा 6 लिनोलेनिक एसिड, और 12 फीसदी वसा जैसे बेहतरीन तत्व पाए जाते है.जो कि हमारी बॉडी के लिए बहुत ही खास है. नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या है? आइये जानते है इनके बेहतरीन 10 फायदे के बारे में जो कि आपके शरीर के लिए बहुत ही उपयोगी है.

नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या है?

नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या है? ये रहे आपके ये 10 फायदे

नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या है?

• नाभि पर सरसों का तेल हर रोज रात को दो बूंद लगाने से चेहरे पर नया निखार आ जात है जिससे हमारा चेहरा बहुत ही स्मूथ और सुंदर दिखने लगता है.इससे चेहरे की रंगत ही बदल जाती है.और चेहरा बहुत ही फ्रेश दिखता है.

• सरसो का तेल बहुत ही गुणकारी होता है .इसको नाभि पर लगाने से शरीर के किसी भी भाग पर हुई सूजन को जल्द ही समाप्त कर देता है.जिससे आपके हुई सूजन में बहुत ही बड़ा लाभ मिलता है.

• नाभि पर सरसों का तेल डालते ही घुटनो का सारा दर्द जल्दी ही समाप्त करने में काफी अहम रोल निभाता है.

• सरसो को हर रोज तेल लगाने से आंखों की सूजन,लालिमा,खुजली और सूखापन को दूर करके आपके आँखों की दृष्टि बढ़ाने में लाभ पहुचाता है.

• नाभि पर तेल जाते ही आपके फ़टे होठो को सही करता है और आपके होंठ गुलाबी बन जाते है साथ मे रूखापन भी दूर करता है.

• सरसो का तेल कानो तथा और नाभि में डालने से आपके कानो में जमे गन्दे मैल साफ करता है और उसमें हुए इंफेक्शन को समाप्त कर कान के दर्द में राहत पहुचाता है.

• इसको नाभि के साथ -साथ पूरे शरीर पर मालिश करने से थकान और मानसिक तनाव को दूर करके आपके मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूत बनाता है.

• नाभि हमारी शरीर का मुख्य बिंदु केंद्र वाला अंग है जिससे अनेको नसे जुड़ी हुई है, इसलिए नाभि पर सरसों का तेल रखने से हमारे पेट में होने वाले दर्द से छुटकारा पहुचता है.

• इस तेल का उपयोग करने से पुरुषों और औरत की प्रजनन क्षमता का विकास करने में काफी अहम रोल निभाता है इससे शुकणुओ और हार्मोन्स का निर्माण तेजी से होता है और जिन औरतों को माहमारी में पेट मे दर्द की समस्या हो तो नाभि पर हल्का सा रुई के साथ सरसो का तेल लगाने से दर्द में राहत पहुचाता है.

• नाभि में अक्सर बैक्टरिया और फंगस हो जाते है  .ये अक्सर नाभि में जमी गन्दी मैल के कारण से पनपते है .मगर नाभि पर सरसो का तेल पड़ते ही उसमें जमी गन्दगी,बैक्टीरिया ,और फंगस तुरंत ही समाप्त हो जाते है.उसमे जमी गन्दगी फूल कर बाहर आ जाती है ,जिसको रुई के माध्यम से साफ करके गन्दगी बाहर निकाल देते है.इस तरह से हम नाभि पर सरसों का तेल लगा कर तमाम तरह की बीमारियों से निजात पा सकते है.आशा करते है ये जानकारी आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी.

Conclusion

इस लेख में आपको नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या है? उसके बारे में बताया गया है अर्थात कोई भी तेल नाभि पर लगाने से पहले डॉक्टर या किसी भी आयुर्वेद से सलाह विचार विमर्श जरूर करे.तभी इसका इस्तेमाल करे, वरना आपको फायदा होने के बजाय शायद उलटा परिणाम मिलने लगे धन्यवाद.

FAQ

1. नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या है?

उत्तर: नाभि पर तेल लगाने के फायदे क्या है? नाभि पर तेल लगाने से कई लाभ हो सकते हैं, जैसे कि चेहरे की रंगत में सुधार, सूजन में कमी, जोड़ो के दर्द में राहत, आंखों की जलन में कमी, फटे होंठों की ठीक से मरम्मत, कान की सफाई, मांसपेशियों और मानसिक थकान में राहत, पेट दर्द में कमी, प्रजनन स्वास्थ्य में सुधार, और बैक्टीरिया व फंगस की सफाई।

2. नाभि पर लगाने के लिए कौन-कौन से तेल सामान्यतः उपयोग किए जाते हैं?

उत्तर: नाभि पर लगाने के लिए सामान्यतः सरसों का तेल, नारियल का तेल, नीम का तेल, ओलिव ऑयल, तिल का तेल, और बादाम का तेल उपयोग किए जाते हैं। प्रत्येक तेल की विशेष गुण होते हैं जो शरीर के लिए लाभकारी होते हैं।

3. नाभि पर सरसों का तेल लगाने से चेहरे की त्वचा पर क्या असर होता है?

उत्तर: सरसों का तेल नाभि पर लगाने से चेहरे की त्वचा में निखार आता है, जिससे त्वचा अधिक स्मूथ और ताजगी भरी लगती है।

इन्हें भी देखे

  1. सुखी जीवन जीने के लिए करें ये 5 उपाय – 2024
  2. Kia Carens EV से जुड़ी खबरें कार होगी जल्द लांच, देंगी शानदार 500km ऐवरेज,लेवल 2 ADAS  टेक्नोलॉजी से है लैस, कीमत मात्र 20 लाख

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
1 Comment