360 डिग्री कैमरा लेगा अपराधियो की खबर अब अपराधों पर लगेगी लगाम 112 डायल नम्बर  पर लगेगा हाई रिजॉल्यूशन

Pawan Chaurasia
4 Min Read

अब अपराधों पर लगेगी लगाम 112 डायल नम्बर  पे लगेगा हाई रिजॉल्यूशन कैमरा ,घूमेगा 360 डिग्री कैमरा लेगा अपराधियो की खबर ,होंगे इसमे एक महीने के सारे रिकार्डिंग अब यू पी सरकार 112 डायल नंबर की गाड़ियों पर  360 डिग्री वाला कैमरा लगाने वाली है.जिससे अपराधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाये.वाराणसी में अब तक डायल 115 गाड़िया है जिसमे 105 गाड़ियों में आधुनिक टेक्निक से लैस ये कैमरा लगाया जाएगा जो कि 2 किलोमीटर की दूरी तक 360 डिग्री पर घूम के अपराधी छवियों को रिकॉर्ड कर सकेंगे.

जिससे सच्चाई खुल के सामने आ सके.पहले जो भी अपराध होते थे तो पुलिस विभाग को किसी भी  प्रकार के अपराध की गुत्थी सुलझाने में ज्यादा मशक्कत करनी पड़ती थी और ज्यादा समय की बर्बादी होती थी कभी कभी तो ऐसा भी होता था कि अपराधी अपराध करके भाग भी जाता था और पुलिस के गिरफ्त से बाहर हो जाता था .कई सारे ऐसे मामले भी आते थे पुलिस अपराधियो के चक्रव्यूह में फंसी के फंसी रह जाती थी मामला सुलझ नही पाता था.

360 डिग्री कैमरा लेगा अपराधियो की खबर

360 डिग्री कैमरा लेगा अपराधियो की खबर जिससे पुलिस विभाग को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता था.पर अब ऐसा नही होगा डायल 112 में हाई रिसॉल्युशन 360 डिग्री वाले कैमरा लगते ही 2 किलोमीटर तक साफ साफ एरिया को कवर करके रिकॉर्ड कर सकेगा. करने वाले अपराधियों के अपराध को रिकॉर्ड करके उनकी पुष्टि कर सकेगा.जिसके चलते अपराधियो की पहचान हो सकेगी उनके द्वारा किये गये अपराधों की सजा मिल सकेगी.

360 डिग्री कैमरा लेगा अपराधियो की खबर

इस कैमरा के लग जाने के कारण पुलिसकर्मियों के समय बर्बाद नही होगा जल्द से जल्द अपराधी सलाखों के अंदर पहुंच जायेंगे। इन कैमरा का पूरा कन्ट्रोल वाराणसी और लखनऊ से होगा .इन्ही दो शहरों से मॉनिटर किया जायेगा. करने वाले अपराधियो के अपराध पर नकेल कसने के लिये हाई  रिसॉल्युशन कैमरा लगाने का शुभारंभ किया गया है.

बाइक वाले पुलिस कर्मियों को भी मिलेगा 360 डिग्री कैमरा लेगा अपराधियो की खबर :-

बाइक सवार पुलिस वाले कर्मियों को भी बॉडी वार्न 360 डिग्री कैमरा लेगा अपराधियो की खबर का भी सौगात मिलेगा.प्रत्येक गाड़ियों में कैमरा के साथ साथ टैबलेट भी लगा होगा,वही बाइक सवार पुलिस कर्मी को बॉडी वार्न कैमरा से लैस किया जायेगा, जिससे अपराधियो को पकड़ने में  रफ्तार मिलेगी और इसके लग जाने से अपराध करने वाले अपराधियों के अंदर भय समाया रहेगा जिसके चलते वो अपराध करने से पहले सौ बार सोचेंगें.  इन कैमरा के लगाने का मुख्य मकसद अपराध को जीरो करना और समय की बचत करना है।

Conclusion : निष्कर्ष

इस लेख में आपको 360 डिग्री कैमरा लेगा अपराधियो की खबर के बारे में बताया गया है पहले पुलिस कर्मचारियो को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ता है लेकिन अब नही अब 360 डिग्री कैमरा लेगा अपराधियो की खबर अब ये कैमरा 2 किलोमीटर से भी अपराधियो को एकदम साफ़ साफ़ रिकार्ड क्र सकता है धन्यवाद्.

FAQ – अक्सर पुच्छे जाने वाले प्रशन

Ques 1 – 360 डिग्री कैमरा क्या है?

Ans 1 – 360 डिग्री कैमरा एक डिवाइस है जो पुलिस के गढ़ियो में लगाया जायेगा जिससे 2 किलोमीटर से भी अपराधियो का खबर ले सकता है.

Ques 2 – 360 डिग्री कैमरा से क्या फायदा मिलता है?

Ans 2 – इससे 2 किलोमीटर से भी जादा दुरी से अपराधियो को नजर रख सकता है.

Ques 3 – क्या ये कैमरा बाइक वाले पुलिस कर्मचारीयो को भी मिलेगा?

Ans 3 – हां ये कैमरा बाइक वाले पुलिस कर्मचारियो को भी मिलेगा.

इन्हें भी देखे

  1. Moringa Benefits in Hindi
  2. Redmi Note 13 5g Full Specifications in Hindi

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
1 Comment