New Education Policy 2024 in India in Hindi : UP Board हाई स्कूल शिक्षा के विषयों में हो जायेंगे बदलाव आ रहा है

Pawan Chaurasia
5 Min Read

New Education Policy 2024 in India in Hindi माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  उत्तर प्रदेश की माने तो कुछ ही दिनों में यू.पी.बोर्ड के नियम में बदलाव होने जा रहा है। पहले विद्यार्थी 6 विषयो का अध्ययन किया करते थे I

अब उसके जगह पे 10 विषयों का अध्ययन करना पड़ेगा ।जिसमे पहले हिंदी,समाजिक विज्ञान,गणित,विज्ञान,अंग्रेजी और चित्रकला हुआ करता था जो कि 600अंको का हुआ करता था पर  अब 2020 नई शिक्षा नीति नेशनल करिकुलम  फ़्रेमवर्क (NCF) भारत सरकार के संशोधन होते ही 10 विषयो का पेपर होगा जिसके योग 1000 अंको का होगा जिसमें ग्रेडिंग सिस्टम भी लागू होगा जिसमें अभ्यर्थियों को ग्रेडिंग सिस्टम के नियम के अनुसार ग्रेड दिया जाएगा।

New Education Policy 2024 in India in Hindi

New Education Policy 2024 in India in Hindi इन 10 विषयों में हिंदी ,अंग्रेजी, संस्कृत और देश की 17 भाषाओ में से एक पढ़ना अनिवार्य है इसमे चौथा विषय गणित अनिवार्य कर दिया गया है जिसको सभी बच्चों को पढ़ना पड़ेगा।

ऐसे ही विज्ञान और सामाजिक विज्ञान को भी अनिवार्य कर दिया गया है इसके अलावा गृह विज्ञान, वाणिज्य,मानव विज्ञान,एन सी सी,कृषि,कम्प्यूटर और पर्यावरण ,में से किसी एक विषय को अनिवार्य कर दिया गया है

इसी तरह 8 वा विषय चित्रकला, रंजन कला, संगीत गायन,और वादन में से एक विषय ले सकते है वही 9वा विषय शारिरिक शिक्षा का होगा जिसमें खेल,और योग का होगा ठीक इसी तरह अंतिम विषय आपका व्यावसायिक शिक्षा का होगा। Education

 New Education Policy 2024 in India in Hindi


New Education Policy 2024 in India in Hindi 9वी और 10 वी की कक्षा में विषय को अलग अलग पढ़ाया जाएगा। इस नियम के लागू होने से कला वर्ग विज्ञान वर्ग और व्यसायिक वर्ग पढ़ने का झंझट खत्म हो जाएगा

अब सभी बच्चो को अब एक समान विषय का अध्ययन करना होगा।एक समान एक शिक्षा नीति के अनुसार सभी को हर दो साल में हर एक बच्चे को व्यासायिक के दो विषयो को पढ़ना होगा जिससे  सभी लोग स्वरोजगार और खुद को आत्मनिर्भर बनाने में काफी मददगार साबित होगा।

भारत सरकार की माने तो पुरानी शिक्षा नीति का संशोधन करके नई ऐसी व्यस्था लागू करना है ताकि नौकरी के लिए आने वाले समय मे लोगो को दर दर नही भटकना पड़ेगा खुद ही आत्मनिर्भर होके खुद का स्वरोजगार शुरू कर सके I Read Another Post

 ध्यान से देखे होंगे ग्रेडिंग के नियम  में ये  बदलाव :- New Education Policy 2024 in India in Hindi

शिक्षा सचिव के अनुसार बताया गया है की पाठ्यक्रमो में ग्रेडिंग सिस्टम लागूजल्द ही कर दिया जायेगाइस पे अभी मुहर लगना फ़िलहाल अभी बाकि हैजक्ल्ड ही इसको जल्द ही लागू कर दिया जायेगा विद्यार्थियों के उचित कौशल विकास क्षमता , गहन लगनशीलता ,धेर्यता,कठिन परिश्रम और ग्सतिक मूल्यांकन  के तौर पे विद्यार्थियों के रिजल्ट के अनुसार उन्हें ग्रेड प्रदान किया जायेगा

,जैसे की ग्रेड 91से अधिक पे ए -1 ग्रेड में उतीर्ण होंगे 81 से 90 से अंक वालो को ए -2  ग्रेड प्रदान किया जायेगा  वही 71 से  80  अंक पाने वाले को बी -1  प्रदान किया जायेगा  61 से 70  अंक पाने वालो को बी -2 ,   51 से 60  अंक वाले को सी-1,  41 से 50 अंक पाने वाले को सी -2  , 33 से  40  अंक वाले को डी  ग्रेड और 32 अंक से कम वाले को ई ग्रेड के सामान होंगे I

इसमें सबसे बड़ी दिलचस्प बात ये है की हाई स्कूल के पहले अंक पत्र में 600 अंक होता था अब इसमें संशोधन करके 1000 अंको का हो जायेगा सभी में से हर एक विषय 100 अंको का होगा  उसमे से आन्तरिक मूल्यांकन के 20 अंक औए  उसमे से 80 अंक की परीक्षा की होगी I

Conclusion –

इन 10 विषयों में हिंदी ,अंग्रेजी, संस्कृत और देश की 17 भाषाओ में से एक पढ़ना अनिवार्य है इसमे चौथा विषय गणित अनिवार्य कर दिया गया है जिसको सभी बच्चों को पढ़ना पड़ेगा। इसी तरह 8 वा विषय चित्रकला, रंजन कला, संगीत गायन,और वादन में से एक विषय ले सकते है वही 9वा विषय शारिरिक शिक्षा का होगा जिसमें खेल,और योग का होगा ठीक इसी तरह अंतिम विषय आपका व्यावसायिक शिक्षा का होगा


Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
5 Comments