how to make solar plant at home in hindi : घर पर भी बना सकते है पावर प्लांट स्टेशन  1

Pawan Chaurasia
6 Min Read

how to make solar plant at home in hindi : घर पर भी बना सकते है पावर प्लांट स्टेशन  के बारे में आप ने सुना ही होगा। ये ऐसा सिस्टम है जो एक बार के इन्वेस्ट करने पर लगभग 25 से लेकर 35 साल तक आपको बिजली की कटौती जैसी समस्या राहत दे सकता है। 

  how to make solar plant at home in hindi : घर पर भी बना सकते है पावर प्लांट स्टेशन  आपने इस समस्या को आये दिन महसूस किया ही होगा दिन प्रतिदिन बिजली का डिमांड बढ़ता जा रहा है तो दूसरी तरफ ताबड़तोड़ बिजली की कटौती भी जारी है। लोग अपने घरों में तरह- तरह के गेजेट जमाने के डिमांड अपने जरूरत के हिसाब से खरीदते जा रहे है। जो आज हमारे लिए इस अत्याधुनिक युग की जरूरत बन चुकी है। अब बिना बिजली के एक पल भी रहना गर्मी हो या सर्दी या बरसात बिजली ना हो दो पल की ही कटौती लगता है सब कुछ हो गया है बेकार। Read Another Post

how to make solar plant at home in hindi : इस समस्या का Solar Energy System है  समाधान

how to make solar plant at home in hindi : अगर आप आये दिन बिजली कटौती से परेशान रहते है तो अब आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है। अब मार्केट में तरह- तरह के एनर्जी पावर जनरेशन  उपकरण  आ चुके है। टाटा, लुमिनस , लूम सोलर जैसी कंपनी ने इस छेत्र में काफी मेहनत कर रही है। अगर सच मे माने तो मेरा ओपीनियन इन ही कंपनियों के बेस्ट सोलर पैनल कैटेगरी में आते है।


Solar Energy System  कैसे लगवाये-  how to make solar plant at home in hindi : घर पर भी बना सकते है पावर प्लांट स्टेशन  

how to make solar plant at home in hindi : अगर आप सोलर प्लांट लगवाना चाहते है तो आप खुद अपने जरूरत के हिसाब से लगवा सकते है। इसको लगाने के लिए आपको सबसे पहले कौनसा ब्रांड का पेनल लगवाना है ये समझना काफी जरूरी है। 

आज कल मार्केट में कई तरह की कंपनियां अपने- अपने टेक्नोलॉजी को उपयोग कर के बेहतर से बेहतर सोलर पैनल का निर्माण कर रही है। लेकिन इन पैनल में भी कुछ कटेगरी है जो नार्मल पैनल और हाई पैनल को काफी अलग बनाती है बिजली जनरेशन के लिए।

Solar Panel कितने प्रकार के होते है:

अब इसमें में काफी कटेगरी होती है । आप को बताना चाहेंगे आज कल मार्केट में तीन तरह के सोलर पैनल आ गए है। 

1. Polycrystalline सोलर पैनल

2. Monocrystalline सोलर पैनल

3. Bifacial सोलर पैनल

लोग सस्ते के चक्कर मे सोलर पैनल कौनसा लगवाते है दुकानदार अपने ग्राहको polycrystalline solar panel लगवाने के लिए कहते है। ब्रांड को न दिखा कर लोकल सोलर ब्रांड दिखाते है क्योंकि ये bifacial सोलर के मुकाबले per watt 10 से 15 रुपये सस्ते पड़ते है जिससे ग्राहक भी खुश और दुकानदार की भी बल्ले-बल्ले। लेकिन ये भी ग्राहक को पता होना चाहिए 10 ,15 के चक्कर मे आप अपने पावर सिस्टम generation के साथ खिलवाड कर रहे है।

Polycrystalline solar panel :

Polycrystalline solar panel ये पैनल अन्य पैनल के अपेक्षा काफी सस्ता पैनल है दिखने में इसके सेल हल्का डार्क नीला दिखाई देता है ज्यादातर यही पैनल का उपयोग हर जगह होता है I सरकारी सब्सिडी के माध्यम से हर जगह डिस्काउंट पर यही पेनल यूज़ होते है I

Type of PanelPolycrystalline
EfficiencyLow Efficiency
Operate Temperature Minimum 22 Degree Celsius
Weight10.5 Kg
Maximum Power330 Watts
Volt24 Volt
Polycrystalline solar panel
how to make solar plant at home in hindi

Monocrystalline solar panel :

Monocrystalline solar panel सोलर पेनल दिखने में काफी डार्क ब्लैक कलर के होते है यह पेनल सर्दी के मौसम में काफी बेहतर तरीके से काम करते हैI मार्केट में यह पेनल काफी कम आपको देखने को मिलेंगे क्योकि इसका कीमत थोडा ज्यादा होता है इसको किसी भी सोलर फार्म से ऑर्डर करके आप अपने घर पर लगवा सकते है I

Type of PanelMonocrystalline
EfficiencyHigh Efficiency
Operate TemperatureMinimum 16 Degree Celsius
Weight9 Kg
Maximum Power225 Watts
Volt12 Volts
Monocrystalline solar panel
how to make solar plant at home in hindi

Bifacial solar panel

Bifacial solar panel को देखा जाये तो नये जमाने का यही पेनल आपके घर ,ऑफिस, लघु उद्योग के लिए परफेक्ट आप्शन हो सकता है I आप इसका किसी भी कंडीशन में गर्मी , सर्दी , बरसात किसी भी मौसम में बेस्ट परफॉरमेंस देने वाला पेनल साबित हो सकता हैI इस सोलर पेनल में फ्रंट बैक दोनों सईड से इलेक्ट्रिक जनरेट करने की टेक्नोलॉजी है जो आपको सर्दी के मौसम अगर धूप भी नही दिखाई दे रही है तब भी अगर आप 575W 24V का अगर दो पैनल ले रहे है तो आपके पुरे घर का भार संभाल सकता I ये सोलर पैनल आपको सिर्फ ऑनलाइन या डायरेक्ट कंपनी से आर्डर कर सकते है I Buy

Type of PanelBifacial
EfficiencyVery High
Operate TemperatureMinimum 8 Degree Celsius
Weight22.5 Kg
Maximum Power575 Watts
Volt24 Volt
Bifacial solar panel
how to make solar plant at home in hindi

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
1 Comment