Airport Rules and Regulations in Detail – एयरपोर्ट के नियम कानून

Pawan Chaurasia
6 Min Read

इस लेख में हम आपको Airport Rules and Regulations in Detail एअरपोर्ट के रूल के बारे में बताएँगे हवाई यात्रा करने से पहले जान ले क्या कानून ,वरना देना पड़ सकता है भारी जुर्माना ! आगे की यात्रा से हो जाएंगे वंचित आप एअरपोर्ट में जाने से पहले इस रूल को पढ़े क्युकी बहुत से लोग एयरोप्लेन में जाते समय कुछ गलती कर देते है जिससे उनका भारी नुकसान होता है और कुछ लोगो को एयरोप्लेन में ट्रेवल करने से हमेसा के लिया वंचित कर दिया जाता है चलिए उस वंचित को रोकने के लिए आज हम ये ब्लॉग पोस्ट दाल रहे है Airport Rules and Regulations in Detail चालिये स्टार्ट करते है.

Airport के बारे में कुछ जरूरी जानकारी

Airport Rules and Regulations in Detail भारतीय विमान पत्तन्न के दिशा निर्देश अनुसार आप हवाई यात्रा करते समय निर्देशों का पालन नही करते है तो आपको सीमा शुल्क विभाग के तहत अधिक से अधिक जुर्माना  देना पड़ सकता है और साथ मे आपको हवाई यात्रा करने से वंचित भी कर दिया जाएगा , जिसके कारण आपको काफी आर्थिक नुकसान का सामना झेलना पड़ जायेगा. Airport Rules and Regulations in Detail भारतीय विमान पत्तन्न के गाइडलाइन का सख्ती के साथ इसके द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा वरना आप क़ानूनी अपराधों की श्रेणी में चिन्हित कर लिए जाएंगे.इसलिए आप हवाई यात्रा कर रहे है तो सभी निर्देशो का अनुपालन करे.

सबसे पहले आपने देश या विदेश के लिए  यात्रा करने के लिए टिकट खरीदा है तो फ्लाइट के हिसाब से जरूरती डॉक्यूमेंट को साथ मे ले जाए .जैसे कि टिकट ,पासपोर्ट,और ई-वीजा और अन्य गैर जरूरी दस्तावेज उस देश के हिसाब से लेकर साथ मे जाये. टिकट पर टर्मिनल लिखा होता है उस टर्मिनल के बारे में एरपोर्ट पर पता लगाये अंदर इंट्री करे चेक इन काउंटर पर जा कर अपना और अपने समानो का चेक इन करवाये .

बोर्डिंग टिकट लेने के बाद अपने टर्मिनल पर जाए चेक काउंटर पे अपने बॉडी और हैंड बैग का स्कैनिंग करवाये इमिग्रेशन पर जा कर अपना इमिग्रेशन प्रकिया को पूर्ण करे फिर अपने टर्मिनल एरिया पे जा कर फ्लाइट के के समय का वैट करे प्लेन पर बैठ कर यात्रा का आनन्द ले.

Airport Rules and Regulations in Detail

Airport Rules and Regulations in Detail

Do not ignore important things before starting the journey – यात्रा शुरू होने से पहले जरूरी बातो का न करे इग्नोर :- 

Airport Rules and Regulations in Detail हवाई यात्रा शुरू करने से पहले जरूरी बातो का ध्यान रखे, आमतौर पर अंतराष्ट्रीय देश की यात्रा करने पर हर फ्लाइट का अपना -अपना नियम होता है . लेकिन अंतराष्ट्रीय देश के लिये 25 से 30 kg तक लगैज और 7 kg का हैंड बैग साथ मे ले जा सकते है. Airport Rules and Regulations in Detail और जरूरी सबसे बड़ी बात एरपोर्ट पर चेक इन के लिए 2-3 घण्टे पहले आपको एयरपोर्ट पर पहुचना होगा वरना आपकी फ्लाइट मिस हो जाएगी.

Pay attention to some non-essential items – कुछ गैर जरूरी समानो पर रखे ध्यान :-

A. यात्रा करने से पहले  गैर कानूनी वस्तुओं को साथ मे लेकर नही जाना है, जैसे कि शराब,सिगरेट,सिगार,गाँजा, चरस ,हेरोइन,अफीम इत्यादि गैर क़ानूनी चीजे है साथ मे नही ले जा सकते है वरना पकड़े जाने पर कानूनी शिकंजे में फंस जायेगे आपको आर्थिक जुर्माना और जेल भी जाना पड़ सकता है.

B. – गन,पिस्तौल, चाकू,कटर,गन बारूद और पेलेट बन्दूक इत्यादि गैर कानूनी वस्तुओं को नही ले जा सकते नही तो आप आतंकवादी गतिविधियो को संचालित करने के तहत पकड़े जा सकते है और कठोर कार्यवाही हो सकती है.

C. – आप ड्राई फ्रूट साथ मे ले जा सकते है लेकिन तरल पदार्थ मन है.

D. – सेटेलाइट फोन भी नही ले जा सकते है. हमेशा याद रखे 20 से 30 kg का सामान चेक इन और हैंड बैग से 7 kg ही अनिवार्य है जिसको साथ मे ले जा सकते है. हर फ्लाइट की अपनी -अपनी केपेसिटी होती है उसी के गाइड लाइन के हिसाब से चलना है.

Conclusion

इस आर्टिकल में हम Airport Rules and Regulations in Detail के बारे में पूरी जानकारी दिए है और आप इस ब्लॉग पोस्ट को अच्छे से पढ़ लिए तो एअरपोर्ट से जुड़े हुए सारे डाउट सोल्व हो जायेंगे आशा करते है ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी आगे भी इसी तरह का पोस्ट  आपके सामने प्रस्तुत करते रहेंगे धन्यवाद.

FAQ

Ques 1 – एयरपोर्ट पर कितने घंटे पहले पहुंचना चाहिए?

Ans 1 – एरपोर्ट पर चेक इन के लिए 2-3 घण्टे पहले आपको एयरपोर्ट पर पहुचना होगा वरना आपकी फ्लाइट मिस हो जाएगी.

Ques 2 – फ्लाइट में लगेज कितना ले जा सकते हैं?

Ans 2 – अगर आप अन्तराष्ट्रीय सफ़र कर रहे है तो आप 25 से 30 किलो तक का सामान लेके जा सकते है.

Ques 3 – एयरपोर्ट में लगेज का वेट कितना होना चाहिए?

Ans 3 – एअरपोर्ट में लगेज का वेट 25 से 30 किलो होना चाहिए.

इन्हें भी देखे

  1. How to Earn Money From Railway in Hindi 
  2. Stag Beetle Detail in Hindi

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
1 Comment