Pradhan Mantri Kusum Solar Yojna अब पायें कुसुम सोलर योजना के अन्तर्गत 95% तक Solar Pump पर सरकारी सब्सिडी का लाभ

Pawan Chaurasia
4 Min Read

Pradhan Mantri Kusum Solar Yojna :- भारत एक कृषि प्रधान देश है यहाँ पर कृषि कार्य हेतु फसलों को समय -समय पर सिचाई करना जरुरी होता है. लगभग यहाँ की 75% लोगों का आजीविका कृषि पर निर्भर करती है. कभी – कभी यहाँ के मानसून का समय पर न आना हमारे किसान बंधुओ का मुशीबत का कारण बन जाता है जिसके चलते सारी फसल के साथ हमारी सारी मेहनत व कृषि लागत भी बर्बाद हो जाती है. इसी समश्या को देखते हुवे कुसुम सोलर पम्प Pradhan Mantri Kusum Solar Yojna की एक अच्छी शुरुआत हुई है.

भारत वर्ष में आर्थिक रूप से कमजोर किसान ज्यादातर सिचाई के लिए ट्यूबेल और नहर का उपयोग करते है. आज कल आये दिन डीजल के दाम भी आसमान छु रहे है जिसके कारण हमारे किसान बंधुओ को कृषि लागत मुनाफे के लागत से कई गुना ज्यादा हो जा रहा है. जिसके चलते साहूकारों से कर्ज लेना पड़ता है. इसी समस्या का समाधान के लिए कुसुम सोलर योजना Pradhan Mantri Kusum Solar Yojna की शुरुआत की है.

Pradhan Mantri Kusum Solar Yojna

Pradhan Mantri Kusum Solar Yojna के अन्तर्गत किसान बंधुओ को Solar Energy Solar Pump का सुविधा प्रदान की जा रही है. अगर आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है.

इस योजना से हमारे किसान के इनकम में बढोत्तरी के साथ-साथ फसलो की पैदवार में बढोत्तरी होती है. किसान बंधू डीजल इंजन से पानी न चला कर सीधे सोलर पम्प से पानी चला सकते है. जिससे फसल में मुनाफे के साथ बढ़िया कमाई भी कर पायेंगे.

Pradhan Mantri Kusum Solar Yojna

Pradhan Mantri Kusum Solar Yojna के अन्तर्गत किसान बंधुओ को 95% तक की सब्सिडी Solar Pump पर दी जा रही है. जिससे बेहद कम खर्च में में अपने खेतों में लगवा सकते है.

सबसे पहले उर्जा मंत्रालय की अधिकारिक वेबसईट Link Click Here https://pmkusum.mnre.gov.in/#/landing पर जाना है.

लॉग इन का बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन का आप्शन चुनना है.

फिर आवश्यक जानकारियां भरना है. उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना है. सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल में यूसर आई डी पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा इसी यूसर आई डी पासवर्ड के माध्यम से अपना स्टेटस चेक कर सकते है.

Conclusion

इस पोस्ट में आपको Pradhan Mantri Kusum Solar Yojna के बारे में बताया गया है और इस योजना से हमारे किसान के इनकम में बढोत्तरी के साथ-साथ फसलो की पैदवार में बढोत्तरी होती है. किसान बंधू डीजल इंजन से पानी न चला कर सीधे सोलर पम्प से पानी चला सकते है. जिससे फसल में मुनाफे के साथ बढ़िया कमाई भी कर पायेंगे.

FAQ

प्रश्न: प्रधानमंत्री कुसुम सोलर योजना का उद्देश्य क्या है?

उत्तर: इस योजना का उद्देश्य किसानों को सस्ती और विश्वसनीय सौर ऊर्जा प्रदान करना है, जिससे वे अपनी फसलों के लिए सिंचाई कर सकें।

प्रश्न: सौर पंप का उपयोग करने से किसानों को क्या लाभ होता है?

उत्तर: सौर पंप से सिंचाई की लागत में कमी आती है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होती है और वे साहूकारों से कर्ज लेने से बच सकते हैं।

प्रश्न: क्या कुसुम योजना का उद्देश्य पर्यावरण की सुरक्षा है?

उत्तर: हां, इस योजना के माध्यम से सौर ऊर्जा का उपयोग करने से पर्यावरण की रक्षा में भी मदद मिलती है।

इन्हें भी देखे

  1. मुलेठी के 8 जबरदस्त बेहतरीन फायदे
  2. Best Solar Panels in India 2024

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
Leave a comment