Amul Franchise Business Opportunity in Hindi – अमूल फ्रैंचाइज़ी बिज़नस करने की पूरी जानकारी

Pawan Chaurasia
7 Min Read

इस आर्टिकल में हम आपको Amul Franchise Business Opportunity in Hindi के बारे में बताएँगे अगर आप भी हो गये है नौकरी से तंग तो अमूल का फ्रैंचाइजी लेकर खुद का व्यवसाय खोले,कमाए ज्यादा से ज्यादा कमीशन जाने कितनी आयेगी लागत और लाभ हम इस आर्टिकल में आपको Amul Franchise Business Opportunity in Hindi खोलने के बारे में बताया गया है

और इससे आपको कितना लाभ होगा ये भी बताया गया है अगर आप Amul Franchise का Business करते है तो आपको बहुत मुनाफा होने वाला है क्युकी अमूल के प्रोडक्ट की मार्केट में बहुत डिमांड है और अमूल इंडिया की सबसे अच्छी Dairy कंपनी है और इंडिया के 99 परसेंट से भी जादा आदमी इस पर भरोसा करता है तो आपको भी बहुत मुनाफा होगा.

Amul Franchise Business Opportunity in Hindi – अमूल फ्रैंचाइज़ी का बिज़नस कैसे करे

Amul Franchise Business Opportunity in Hindi : आजकल की भागमभाग की ज़िंदगी का क्या भरोसा कब नौकरी से हाथ धोना पड़ जाये कब पैसे की तंगी हो जाये कोई नही जानता इसलिए खुद का व्यवसाय खोलने की बात कर रहे है Amul Franchise Business Opportunity in Hindi जिससे भविष्य में किसी का मुंह न देखना पड़े.आप खुद का व्यवसाय खोलना पसंद करते है तो आपको अमूल की फ्रेंचाइजी के बारे में बता रहे है जिसको ले कर ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. आज के रोजमर्रा की जिंदगी में दूध,दही,घी और आइस क्रीम का इस्तेमाल रोजाना हर घरो में होता है.

सभी लोग इसका इस्तेमाल कुछ न कुछ रोजाना अपने किचन में बनाने में करते है. जिसका प्रचुर मात्रा में उपयोग किया जाता है Amul Franchise Business Opportunity in Hindi इसकी बहुत ज्यादा डिमांड होती है. Amul Franchise Business Opportunity in Hindi अमूल से बना सारा प्रोडक्ट अपने आप मे बहुत बड़ा ब्रांड है जिसके नाम पर इसके बने प्रोडक्ट धड़ल्ले से बिकते है .इसलिए अमूल का फ्रेंचाइजी लेकर आप ज्यादा मुनाफा कमा सकते है.अमूल की फ्रेंचाइजी दो प्रकार की होती है जिसमे एक आउटलेट फ्रेंचाइजी, और दूसरी अमूल रेलवे  पॉर्लर इसी के बेस पर अमल कियोस्क एक फ्रेंचाइजी के तहत आता है.सभी फ्रेंचाइजी की लागत  दुकान के साइज के हिसाब से है.

Amul Parlor Business in Hindi – अमूल आउटलेट फ्रेंचाइजी, अमूल रेलवे पॉर्लर और कियोस्क की फ्रेंचाइजी के लिए

आउटलेट फ्रेंचाइजी के लिए 150 Square Feet का स्पेस होना चाहिए.इनमें 25000 ब्रांड सिक्योरिटी,रेनोवेशनके लिए 100000 और उपकरण के लिये 70,000 की राशि अनुमोदित की गईं है .तीनो आउटलेट के लिये 100-150 Square Feet का स्पेस होना जरूरी है औए दुकान फ्रंट या सड़को पर होना चाहिए जिससे अमूल से बने प्रोडक्ट को लोग ज्यादा से ज्यादा जान सके.इन फ्रेंचाइजी को लेने के लिये 2 लाख रुपये ख़र्च करने पड़ेंगे इसके बाद से आप आसानी से अमूल से बने प्रोडक्ट को सेल करते ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.

Amul Franchise Business Opportunity in Hindi

Amul Ice Cream Scooping Costs – अमूल आइस क्रीम स्कूपिंग पर होने वाले लागत पर खर्च

अगर बात कर ले अमूल आइस क्रीम स्कूपिंग पार्लर की तो इसमें 6 लाख का कुल खर्च बैठता है,जिसमे 50000 की सेक्योरिटी डिपाजिट,4 लाख तक का रेनोवेशन खर्च, 150000 तक का मशीनरी उपकरणो के लिये जाते है. इस तरह से अमूल फ्रेंचाइजी लेने पर खर्च होते है.

How to Start Amul Franchise Business? – अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कंपनी की वेबसाइट 

Amul Franchise Business Opportunity in Hindi पर जाके आपको विजिट करना है इसमें फ्रेंचाइजी के तहत आपको सभी जानकारियां सही सही फील करके अप्लाई करना होता है ,इसके बाद से कंपनी की तरफ से आपके लोकेशन,बाजार और दुकान का सर्वे कराती है फिर इसके बाद अमूल कंपनी के तरफ से फ्रेंचाइजी के लिये अप्रूवल हो पाते है. अगर आपको Amul Franchise के Business के बारे में कुछ पूछना है तो आप इस नंबर 02268526666 पर कंटेक्ट करके पूछ सकते है या आप retail@amul.coop इस ईमेल पर अपना Question पूछ सकते है.

Amul Franchise Business Profit – फ्रेंचाइजी से होने वाले इनकम

Amul Franchise Business Opportunity in Hindi अमूल अपने आप मे एक बहुत बड़ा ब्रांड है,दुकान आपका किधर भी हो लोग अमूल ब्रांड का नाम सुनते ही आपके पास खिंचे चले आते है. जिसके सभी  प्रोडक्ट की डिमांड हर साल रहती है.इनके बने प्रोडक्ट से अच्छा खासा हर महीने मुनाफा हो जाता है.दुकान अगर टाइम टू टाइम खोल जाये तो हर महीने 2 से 3 लाख का या उससे ज्यादा भी हो सकता है.

अमूल द्वारा बनाये गये प्रोडक्ट पर कंपनी आपको 2.5% से लेकर 10% तक का कमीशन देती है,जिससे आपको अच्छा लाभ प्राप्त होता है.हर महीने मोटी कमाई करके आप अपने जीवन को सुगम ,व्यवस्थित और आलीशान बना सकते है,ना नौकरी छूटने का झंझट और नाही पैसे के लिये किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत पड़ेगी. तो देर किस बात कि आज से ही अमूल की फ्रेंचाइजी लेने के बारे में सोचे खुद का बिज़नेस करे.

Conclusion

इस आर्टिकल में आपको Amul Franchise Business Opportunity in Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी गई है अगर आप अमूल फ्रैंचाइज़ी का बिज़नस करते है तो महीने के 6 लाख से 10 लाख रूपए से भी जादा कमा सकते है वैसे तो अमूल एक बहुत बड़ा ब्रांड है और पूरे भारत में 99 परसेंट से भी जादा लोगो को अमूल ब्रांड पर भरोसा करते है धन्यवाद.

FAQ

Ques 1 – अमूल फ्रेंचाइजी की Monthly Income कितनी है?

Ans 1 – अमूल फ्रेंचाइजी से महीने के आप 6 लाख से 10 लाख रूपए कमा सकते है.

Ques 2 – अमूल किसानों को कितना भुगतान करता है?

Ans 2 – अमूल किसानों को 2.16 रूपए एक लीटर मिल्क का देता है.

Ques 3 – अमूल की वार्षिक इनकम कितनी है?

Ans 3 – अमूल की वार्षिक इनकम 12,880 करोड़ रूपए है.

इन्हें भी देखे

  1. Strawberry Farming in Detail
  2. Xiaomi Redmi Note 13 5g Full Specifications in Detail

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
1 Comment