Gmail New Features 2024 एक ही क्लिक पर कर देगा सारा काम, करेगा आपके समय की बचत और रखेगा पूरा ख्याल !

Pawan Chaurasia
7 Min Read

Gmail New Features 2024 :- ऑफिस में काम का बोझ बहुत रहता है .जिसमे समय समय पर आपको हर यूजर को मेल पर बार बार उनके बातो को रिप्लाई करना होता है.जिससे आपका काम और समय ज्यादा बढ़ जाता है .जिससे आपके सारे काम को छोड़ कर बार बार रिप्लाई से लेकर फॉरवार्ड ऑप्शन पर जाना होता है जिससे आपका समय खराब हो जाता है ,तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है .लेकिन इन सामनाओ से बचने के लिए Google अपने प्रोडक्ट को समय के मांग के अनुरूप  नए -नए फ़ीचर्स मोडिफाइड करता है. जिसमे नए नए फ़ीचर्स को जोड़ कर आपके समय की बचत करता है.

और तमाम तरह की परेशानियो से बचाने में हमारी मदद करता रहता है. ठीक इसी सन्दर्भर में गूगल ने जीमेल पर नया फ़ीचर्स लाया है जो कि आपका समय को बचाता है औरआपके काम करने की स्पीड में धार ला देता है. गूगल अपनी प्राइवेसी से लेकर सर्च इंजन तक नए नए फ़ीचर्स समय समय पर जोड़ता रहता है.जिसके कारण आपका काम को बिल्कुल आसान बना देता है.जिससे आपको काम को करने पर सन्तुष्टि प्राप्त होती है.गूगल उच्च गुणवत्ता से लेकर उपभोक्ताओ के होने वाले असुविधाओं को दूर कर समय की मांग के हिसाब से नए नए प्रोडक्ट को मोडिफाइड करता रहता है.ऐसे में हाल ही में Google ने जीमेल पर ऐसे ही नए फ़ीचर्स को जोड़ा है,

जिसके कारण आपका बडे से बड़े कामो को आसानी के साथ निपटा लेता है.ऐसे में ही गूगल ने जीमेल पर कुछ खास तरह के फ़ीचर्स की जोड़ा है.आइये जानते है उन फ़ीचर्स के बारे में जिससे आप अच्छी तरह से संतुष्ट हो पाते है.जीमेल पर बार बार रिप्लाई देने के लिए आपको बार बार  ईमेल नही खोलना पड़ेगा. Gmail New Features 2024 बल्कि आपको कॉम्युनिकेशन करने  के लिए  किसी भी यूजर को कन्वर्सेशन  बटन पर  क्लिक करके तेजी के साथ किसी भी अन्य यूजर को उनके बातो को जल्द ही रिप्लाई दे सकते है.जिससे आपके समय की बचत होती है.और आपको मेहनत से बचाता है .आपको बार बार  जीमेल पर जाना नही पड़ता है

Gmail New Features 2024

बल्कि जीमेल के इस नए फ़ीचर्स के जुड़ने से  काफी अहम सहायता मिलती है.यानी कुल मिला जुला कर कन्वर्सेशन बटन एक ही क्लिक पर अगले यूजर को आपके आंसर का रिप्लाई तुरन्त प्रदान करता देता है. पहले किसी भी यूजर को जवाब देने के लिए रिप्लाई वाले ऑप्शन में जा कर आल रिप्लाई पर जाना होता था फिर उसके बाद से फॉरवर्ड पर क्लिक करना होता था ,तब जाके उनके बातो का रिप्लाई उस यूजर के पास पहुचता था जिससे काफी समय की बर्बादी होती थी.एमजीआर कन्वर्सेशन के इस विकल्प को जीमेल पर जुड़ने से आपके सारे आफिस के काम आसान हो जाते है.

Gmail New Features 2024 यह विकल्प केवल एंड्राइड के लिए ही अभी उपलब्ध है मगर कुछ दिनों के बाद इसका इस्तेमाल IOS यूजर भी कर सकते है, लेकिन IOS यूजर के लिए अभी कुछ दिन तक wait करना होगा.

Gmail New Features 2024

Gmail New Features 2024 पर कन्वर्सेशन बटन का कैसे करे इस्तेमाल:- इसको इस्तेमाल के लिए सबसे पहले गूगल जीमेल एप्प्स को  खोलना होगा.ईमेल खोले जिनको रिप्लाई करना है, जो भी जवाब देना है टेक्स्ट करे फिर सेन बटन पर क्लिक करके अपनी बातों को उन तक फटाफट पहुँचा सकते है.यदि आप चाहे तो फुल स्क्रीन के व्यू को बढ़ा भी सकते है,इसके लिए आपको फुल स्क्रीन  कंपोज व्यू वाले ऑप्शन पर जा कर क्लिक करके एक अट्रेक्टिव मेल भेज सकते है.इस सुविधा के जुड़ने से बिल्कुल नयापन मेल सेंट करने का एहसास होता है और आपको सन्तुष्टि मिलती है कि आपने अपने समय को भी बचाया और एक आकर्षक मेल भी भेजा.

Gmail New Features 2024 बिल्कुल नए अंदाज में काम करता है जो कि समय की मांग और उच्च गुणवत्ता का पूरा ही ख्याल रखता है. आशा करते है ये लेख आपको बहुत ही अच्छी लगी होगी और भी इसी तरह के लेख आपके समक्ष लाते रहेंगे

Conclusion

नए Gmail फीचर्स ने यूजर्स के लिए ईमेलिंग को बेहद सरल और समय-सहेज बना दिया है। कन्वर्सेशन बटन के जरिए आप आसानी से किसी भी यूजर को एक ही क्लिक में रिप्लाई कर सकते हैं, जिससे बार-बार मेल खोलने की आवश्यकता नहीं पड़ती। यह विशेषता कार्यालय के कामों को तेजी से निपटाने में मदद करती है और यूजर्स को बेहतर अनुभव प्रदान करती है। फिलहाल यह फीचर एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जबकि आईओएस यूजर्स के लिए जल्द ही आने की उम्मीद है। इस नए फीचर से न केवल आपका समय बचेगा, बल्कि आप आकर्षक मेल भी भेज सकेंगे। आशा है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी!

FAQ

प्रश्न 1: क्या इस फीचर का उपयोग करने के लिए ईमेल खोलने की आवश्यकता है?

उत्तर: नहीं, इस फीचर का उपयोग करने के लिए बार-बार ईमेल खोलने की आवश्यकता नहीं है; आप सीधे कन्वर्सेशन बटन पर क्लिक करके रिप्लाई कर सकते हैं।

प्रश्न 2: क्या यह फीचर यूजर्स का समय बचाने में मदद करता है?

उत्तर: हाँ, यह फीचर यूजर्स का समय बचाने में मदद करता है और ईमेलिंग प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाता है।

प्रश्न 3: यह फीचर यूजर्स के लिए क्या सुविधा प्रदान करता है?

उत्तर: यह फीचर यूजर्स को एक ही क्लिक में किसी भी यूजर को तेजी से रिप्लाई करने की सुविधा प्रदान करता है।

इन्हें भी देखे

  1. चुकंदर के जूस पीने के फायदे
  2. Pradhan Mantri Kusum Solar Yojna

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
Leave a comment