Jhadu Making Business in Hindi कम लागत में ज्यादा मुनाफ़ा करे झाड़ू बनाने का बिज़नेस ,होगी मोटी कमाई…

Pawan Chaurasia
7 Min Read

इस आर्टिकल में हम आपको Jhadu Making Business in Hindi यदि आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है तो झाड़ू बनाने का काम शुरू कर सकते है, इससे आप केवल आत्मनिर्भर ही नही बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत भी हो जाएंगे. झाड़ू  जिससे कि पूरे घर से लेकर बाहर तक साफ सफाई अभियान में रोजाना इस्तेमाल होता है,.

झाड़ू को लक्ष्मी माता का प्रतीक  माना जाता है, जिस घर मे साफ सफाई होती है  उस घर मे साक्षात माँ लक्ष्मी जी का वास होता है. उस घर के भाग्य खुल जाते है कभी धन की कमी नही रहती है. झाड़ू बनाने के लिए 300gm टाइगर ग्रास ,स्टिक और बाइंडिंग वायर  की जरूरत होती है . इस तरह से आप मात्र 3000 रुपये लगा के झाड़ू बनाने का बिज़नेस कर सकते है ,जिससे आपको तगड़ी कमाई होगी.

Jhadu Making Business in Hindi – झाड़ू बनाने का बिज़नस कैसे करे

झाड़ू बनाने के लिए कच्चे माल की जरूरत:-

फूल झाड़ू बनाने के लिए कच्चे माल की आवश्यकता होती है ,जिसको आप नेपाल, आसाम, सिलीगुड़ी और शिलांग से कच्चे माल मंगवा सकते है.  एक फूल झाड़ू बनाने के लिए आपको 300 gm तक का टाइगर ग्रास लगता है . जिसके के लिये हैंडल कैम्प, प्लास्टिक पाउच, टेप, स्ट्रेपिंग वायर इत्यादि समानो की जरूत होती है. जिसको आप कही से भी किसी सस्ते मार्केट में खरीद सकते है.

Phool Jhadu Banane ka business – फूल झाड़ू बनाने की मशीनें:-

मशीनों से आज के जमाने ज्यादा काम हो रहा है, इससे आपको तेजी से प्रोडक्शन मिलता है . और आप तेजी से अपने माल को मार्केट में सप्लाई करते है. बाजारों में आपको आसानी के साथ झाड़ू बनाने वाली मशीन उपलब्ध हो जायेंगे जिसको अपने बजट के हिसाब से खरीद कर फूल वाला झाड़ू बना सकते है. जैसे कि  कुछ प्रकार की मशीन है..  ग्रॉस ब्रूम मशीन, china brush मशीनरी ऑटोमैटिक मशीन, प्लास्टिक ब्रूम मशीन इत्यादि प्रकार की है जिसको आप खरीद सकते है. और अपने बिज़नेस के हिसाब से खरीद कर अपना बिज़नेस  और बढ़ा सकते है.

Jhadu Making Business in Hindi

Phool Jhadu Business – फूल झाड़ू बनाने में लागत:-

फूल झाड़ू बनाने के ज्यादा लागत की आवश्यकता नही होती है इसको चाहे तो आप 3000 रुपये की लागत से भी घर पर ही कर सकते है.यदि आप इसको बहुत ही बड़े बिज़नेस में  कन्वर्ट करना चाहते है तो आप ऑटोमेटिक मशीन एक्स्ट्रा जोड़ सकते जिससे आपका बजट हाई लेवल का हो जाता है.

Phool Jhadu ka Business – फूल झाड़ू बेचने के लिए सही विकल्प ढूढे:-

Jhadu Making Business in Hindi आपको मार्केट में अच्छा खासा मुनाफ़ा कमाना है तो मार्केट का रिसर्च करते रहे ,प्राइस से अपडेट रहे और सही होलसेलर को पकड़ के अपना माल उचित दाम पर बेच दे .और हो सके तो छोटे -छोटे दुकानदारों और बाजारों में अपना माल खुद सप्लाई करने की कोशिश करें. हमे आशा है इससे आपके बिज़नेस के ग्रोथ को बढाने में बहुत मदद मिलेगी अच्छी खाशी मोटी कमाई करके अपने आर्थिक दिशा को आगे बढ़ाने में एक नई दिशा का पहल कर सकते है.

Conclusion

इस लेख में आपको Jhadu Making Business in Hindi के बारे में बताये है और अगर आपको पोस्हट पसंद आये तो कमेन्ट करना मत भूलियेगा हमे विशवास है इस लेख से आपको बिज़नेस शुरू करने के लिये अच्छी सीख मिली होगी और आगे भी इसी तरह का लेख आपके समक्ष प्रस्तुत करते रहेंगे. धन्यवाद

FAQ

Ques 1 – झाड़ू बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें?

Ans 1 – यदि आप बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है तो झाड़ू बनाने का काम शुरू कर सकते है, इससे आप केवल आत्मनिर्भर ही नही बल्कि आर्थिक रूप से मजबूत भी हो जाएंगे. झाड़ू  जिससे कि पूरे घर से लेकर बाहर तक साफ सफाई अभियान में रोजाना इस्तेमाल होता है,.

झाड़ू को लक्ष्मी माता का प्रतीक  माना जाता है, जिस घर मे साफ सफाई होती है  उस घर मे साक्षात माँ लक्ष्मी जी का वास होता है. उस घर के भाग्य खुल जाते है कभी धन की कमी नही रहती है. झाड़ू बनाने के लिए 300gm टाइगर ग्रास ,स्टिक और बाइंडिंग वायर  की जरूरत होती है . इस तरह से आप मात्र 3000 रुपये लगा के झाड़ू बनाने का बिज़नेस कर सकते है ,जिससे आपको तगड़ी कमाई होगी.

Ques 2 – फूल झारू बनाने का बिज़नस सुरु करने का मशीन

Ans 2 – मशीनों से आज के जमाने ज्यादा काम हो रहा है, इससे आपको तेजी से प्रोडक्शन मिलता है . और आप तेजी से अपने माल को मार्केट में सप्लाई करते है. बाजारों में आपको आसानी के साथ झाड़ू बनाने वाली मशीन उपलब्ध हो जायेंगे जिसको अपने बजट के हिसाब से खरीद कर फूल वाला झाड़ू बना सकते है. जैसे कि  कुछ प्रकार की मशीन है..  ग्रॉस ब्रूम मशीन, china brush मशीनरी ऑटोमैटिक मशीन, प्लास्टिक ब्रूम मशीन इत्यादि प्रकार की है जिसको आप खरीद सकते है. और अपने बिज़नेस के हिसाब से खरीद कर अपना बिज़नेस  और बढ़ा सकते है.

Ques 3 – फूल झाड़ू बनाने में लागत कितनी आती है?

Ans 3 – फूल झाड़ू बनाने के ज्यादा लागत की आवश्यकता नही होती है इसको चाहे तो आप 3000 रुपये की लागत से भी घर पर ही कर सकते है.यदि आप इसको बहुत ही बड़े बिज़नेस में  कन्वर्ट करना चाहते है तो आप ऑटोमेटिक मशीन एक्स्ट्रा जोड़ सकते जिससे आपका बजट हाई लेवल का हो जाता है.

इन्हें भी देखे

  1. मच्छरों और मख्ख्यो को घर से कैसे
  2. करे इन बेस्ट 8 जगहों का घूमने का प्लान ,हो जाएंगे तनाव मुक्त…

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
1 Comment