Liquorice Benefits in Hindi मुलेठी के 8 जबरदस्त बेहतरीन फायदे

Pawan Chaurasia
9 Min Read

Liquorice Benefits in Hindi :- मुलेठी जिसको अंग्रेजी में लिकोराइस कहा जाता है.यह एक प्रकार की सूखी लकड़ी जैसी होती है जिसको महीन पीसकर औषधीय दवा बनाने में या अन्य कामो के लिए प्रयोग किया जाता है.इस औषधि में लगभग 250 के आस पास औषधीय रसायनिक गुण धर्म पाये जाते है .जो कि मानव शरीर के लिए यह चमत्कारी वरदान सिद्ध औषधि है. वैज्ञानिको ने यह प्रमाणित कर दिया है कि शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद और सेहतमंद औषधि है, जिससे शरीर मे पनप रहे तमाम तरह के बीमारियों को भगाया जा सकता है.

मुलेठी में एंटी बैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी, तथा एंटी कैंसर गुण पाए जाते है. अगर मुलेठी का उपयोग सही तरीके से किया जाए तो यह असाध्य से असाध्य रोगों का जड़ से सफाया कर देता है. Liquorice Benefits in Hindi क्योकि इसमे अनेको ऐसे रसायनिक औषधि गुण तत्व होते है जो कि एंटीबायोटिक की तरह काम करते है.आइये जानते है मुलेठी के 7 जबरदस्त बेतरीन फायदे जिसे सुन कर आप भी अचंभे में पड़ जाएंगे.

Liquorice Benefits in Hindi

1 – दांतो को कैविटी से बचाने में सहायक :- अक्सर देखा गया है कि छोटे बच्चों को ज्यादा कैंडी खाने से उनके दांतो में सड़न हो जाती है और दांतों में कीड़ा पड़ने से असहनीय दर्द होने लगता है ,जिससे दांतो में कैविटी पैदा हो जाती है.लेकिन मुलेठी का इस्तेमाल करने से दांतों में पड़े बैक्ट्रीयल को मार कर कैविटीज़ को समाप्त ही कर देता है. Liquorice Benefits in Hindi क्योकि इसमे एंटी बैक्ट्रीयल गुण होते है जो कि दांतो के अंदर तक जा सभी प्रकार के बैक्टरिया को समाप्त कर देता है.और दांत को मजबूत बनाने में मदद करता है.

2 – स्किन सम्बन्धित बीमारी करे दूर :- मुलेठी में बहुत ही जबरदस्त एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटी बैक्ट्रीयल गुण होते है.जिसका इस्तेमाल स्किन में हुए किसी भी प्रकार इंफेक्शन या अन्य कोई भी बीमारी हो जिसका इस्तेमाल करके स्किन से सम्बंधित बीमारियों को दूर भगाया जा सकता है.यह स्किन को ग्लो करने और चमकाने में बहुत ही खास तरह की औषधि है जिसका इस्तेमाल पाउडर के रूप में किया जाता है.

3 – हड्डियों को करे मजबूत :- इसका प्रयोग करने से हड्डियों में जान आ जाती है क्योंकि मुलेठी हड्डियों में इन्फ्लेमेशन नही लगने देती है, जिसके चलते आपकी हड्डियों  के ढांचे में मजबूती आ जाती है,जिससे आपका हड्डी मजबूत हो जाता है.

4 – सर्दी,खरास, खाँसी, कफ से करे सुरक्षा :- मुलेठी के पाउडर से चाय बनाकर पीने से सांस सम्बन्धित बीमारी गायब हो जाती है और इसके अलावा इसका काढ़ा बनाकर पीने से सर्दी, खाँसी, कफ ये सारी बीमारियों को चुटकियों में समाप्त कर देता है.क्योकि इसमे एंटीबायोटिक रसायनक तत्व पाए जाते है जिससे हमारी सुरक्षा प्रणाली को मजबूत करके इन सभी बीमारियों से लड़ने में हमारी मदद करता है.

Liquorice Benefits in Hindi

5 – करे पाचन तंत्र दुरुस्त :- मुलेठी सांस की बीमारी के साथ पाचन तंत्र की प्रणाली को भी तन्दरूस्त करता है.क्योंकि वैज्ञानिकों ने यह सिद्ध कर दिया है कि इसमे 250 से ज्यादा रसायनिक गुण होते है जो हमारे शरीर के अनेको प्रकार के बीमारियों से लड़ कर हमारे शरीर को सुरक्षा प्रदान करते है. Liquorice Benefits in Hindi मुलेठी  ऐसी चमत्कारी औषधि है जिससे गैस्ट्रिक, अपच, बदहजमी,पेट दर्द इत्यादि सारी समस्याओं को जड़ से समाप्त कर देता है.

वैज्ञानिको ने यह सिद्ध कर दिया है कि 75 ग्राम मुलेठी के कैप्सूल को दिन में दो बार मरीज को देने से पाचन तंत्र जैसी समस्याओं से मात्र 30 दिन में निजात मिल गया है.यही नही मुलेठी हार्ट बर्न और पेप्टिक अल्सर जैसी समस्याओं को भी समाप्त कर देता है.

6 – मेनोपॉज में उपयोगी :- अक्सर महिलाओं में मेनोपॉज आने से पहले उनको असहनीय दर्द होता है.जिससे उनको तमाम तरह की समस्याओं का शिकार होना पड़ता है और असहनीय दर्द को झेलना पड़ता है,कुछ तो महिलाओं को हार्मोन थेरेपी भी लेनी पड़ जाती है. Liquorice Benefits in Hindi लेकिन मुलेठी का इस्तेमाल करने से हार्मोन थेरेपी लेने की समस्याओं से निजात मिल जाता है.क्योकि मुलेठी के रसायन शरीर के अंदर जल्दी से घुल मिल जाते है जिससे मेनोपॉज जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

7 – करे स्ट्रेस हार्मोन्स को कम :- यदि आपके बॉडी में स्ट्रेस हार्मोन्स ज्यादा बढ़ जाये तो आप बहुत ही गम्भीर बीमारी के शिकार हो जाते है.जिससे आप पूरी तरह तनाव ,अवसाद से ग्रषित हो जाते है और पूरा शरीर मे दर्द होने लगता है.जिसको सन्तुलित करने के लिए मुलेठी एक वरदान पूर्वक औषधी है जो कि स्ट्रेस के हार्मोन्स को कम करने और उसका स्तर को लेवल करने में काफी अहम रोल निभाता है.मुलेठी कार्टिसोल  हार्मोन्स को ज्यादा रिलीज नही होने देता है.जिसके चलते आपका ब्लड सर्कुलेशन का स्तर सामान्य हो जाता है.और आपका बॉडी बिल्कुल सुचारू रूप से काम करने लगता है.

8 – मुँह के छालों को करे ठीक :- मुलेठी में पाए जाने वाले एंटी बैक्ट्रीयल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण होने से  मुँह के छालों में बहुत ही लाभदायक औषधि है.क्योकि मुँह में होने वाले छाले अक्सर पेट के समस्याओ से पैदा होते है.मुलेठी का इस्तेमाल पानी या शहद के साथ लेने पर आपके छालों की समस्या में जल्द ही निजात मिलता है. Liquorice Benefits in Hindi यह पेट के अंदर से टॉक्सिन को बाहर निकाल देता है.और आपका पेट साफ हो जाता है .आपके छालों के घाव  तेजी भरने लगते है और सूजन और दर्द को कम करके छालों को समाप्त कर देता है.

Note :- कोई भी औषधि उपयोग करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर ले.डॉक्टर के सलाह लिए बगैर या आवश्यकता से अधिक इसका सेवन न करे.नही तो आपको लाभ के बजाय नुकसान पहुचा सकते है.

Conclusion

मुलेठी, जिसे लिकोराइस भी कहा जाता है, मानव स्वास्थ्य के लिए एक अद्भुत औषधि है। इसके अनेक औषधीय गुण जैसे एंटी बैक्टीरियल, एंटी इंफ्लेमेटरी, और एंटी कैंसर, इसे विभिन्न बीमारियों से लड़ने में सहायक बनाते हैं। Liquorice Benefits in Hindi दांतों से लेकर पाचन तंत्र और हार्मोन संतुलन तक, मुलेठी के फायदे अत्यंत प्रभावी हैं। हालांकि, इसे उपयोग करने से पहले चिकित्सकीय सलाह लेना आवश्यक है, ताकि लाभ के साथ कोई हानि न हो। अपने समृद्ध गुणों के कारण, मुलेठी वास्तव में एक प्राकृतिक वरदान है।

FAQ

प्रश्न: मुलेठी क्या है?

उत्तर: मुलेठी क्या है? – मुलेठी, जिसे अंग्रेजी में लिकोराइस कहते हैं, एक औषधीय पौधा है जिसकी जड़ का उपयोग औषधियों और खाद्य पदार्थों में किया जाता है।

प्रश्न: मुलेठी का उपयोग कैसे किया जाता है?

उत्तर: मुलेठी को पाउडर या काढ़े के रूप में सेवन किया जाता है, और इसे चाय या शहद के साथ मिलाकर लिया जा सकता है।

प्रश्न: मुलेठी का सेवन किसे नहीं करना चाहिए?

उत्तर: गर्भवती महिलाओं और कुछ विशेष स्वास्थ्य समस्याओं वाले व्यक्तियों को मुलेठी का सेवन करने से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।

इन्हें भी देखे

  1. Best Solar Panels in India 2024
  2. Poultry Farming Business Plan in India

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
Leave a comment