दस्तक देने वाली है जल्द ही दुनिया में एक और महमारी : 1 कोरोना से भी भयंकर होगा इसका अंजाम !

Pawan Chaurasia
5 Min Read

दस्तक देने वाली है जल्द ही दुनिया में एक और महमारी : हाल ही में दुनिया ने सबसे बड़ी महामारी कोरोना के दंश से अभी झेल के ही उभरी  ही है कि अब दूसरी माहमारी के संकट के बादल छाने लगे है, संकेत इतना भयवाह है कि धरती पे  लोगो के लाशो के पट बिछ सकते है। अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन(सीडीसी) के पूर्व  डायरेक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड के अनुसार एक भयंकर  नये रूप में बर्ड फ्लू 


महामारी का तूफान आने वाला है जिससे सारी धरती लाशो के पट से ढ़क जाएगी । अमेरिका में बर्ड फ्लू तेजी से पाँव पसार रहा है खासकर फार्मों में पाले जानें वाली गायो से जो कि काफी डराने वाला और दर्दनाक हो सकता है उन्होंने दिए गए न्यूज़ चैनल में इंटरव्यू में ये बात अपनी सामने रखी है।

उन्होंने अपनी आगे बात रखते हुए बताया है कि सवाल ये नही है कि  ये माहमारी आएगी की नही,सवाल ये है कि जब भी ये माहमारी आएगी  सारी धरती पे अपना ये रौद्र रूप से तांडव मचा चुकी होगी। कोरोना से हाल ही में मरने वालों की संख्या 0.4 % था लेकिन इस नई माहमारी बर्ड फ्लू से मरने वालों की संख्या  20% से लेके 50% तक हो सकता है।

दस्तक देने वाली है जल्द ही दुनिया में एक और महमारी : आप इससे अंदाजा लगा सकते है कि मृत्यु दर का ये प्रतिशत कितना भयवाह और प्रलयंकारी हो सकता है यानी सीधे शब्दों में कहे तो दुनिया  की आधी आबादी इस मौत का शिकार हो सकती है आपको मालूम है कि पिछले महीने अमेरिका में  इंसानो के बर्ड फ्लू का  तीसरा मामला  सामने आ चुके है वही दूसरी तरफ दुनिया मे H5N1 से 15 लोगो की इस बीमारी से संक्रमित होने की पूरी पुष्टि हो चुकी है जो कि आपने आप मे भयानक और दर्दनाक मौतों की  कड़ी बना रही है।

दस्तक देने वाली है जल्द ही दुनिया में एक और महमारी

बर्ड फ्लू बढ़ने के कारण:- दस्तक देने वाली है जल्द ही दुनिया में एक और महमारी


रेडक्लिफ ने साफ तौर पे अपनी बात रखते हुवे बताया है कि पांच एमिनो एसिड ऐसे हैं कि जिसके कारण इसके वायरस(बर्ड फ्लू) इंसानो के अंदर प्रवेश कर जाते है  और इंसानो से इंसानो में रिसेप्टर  से मिल जाते है जिससे ये तेजी से H5N1 वेरिएंट फैलने लगता है

Bird-Flu और धीरे धीरे सभी लोगो को संक्रमित करते जाते हैं। ये माहमारी दुनिया को तबाह करने  में कोई कसर नही छोड़ेगी अमेरिका में ये तेजी से बढ़ रही है, एवियन इन्फ्लूएंजा पक्षियों में फैलने वाली बीमारी है जो कि 50 से अधिक मवेशियों में फैल चुकी है उन्हें पूरी तरह से संक्रमित कर चुकी है। अधिकतर पक्षियो में होने वाली बीमारी मवेशियों से लेके इंसानो में नए रूप में प्रवेश करने लगेगी तब किसी को भी बचा पाना मुश्किल होगा। Read Another Post

क्या इससे बचा जा सकता है?

दस्तक देने वाली है जल्द ही दुनिया में एक और महमारी : जी बिल्कुल सही है इससे कुछ हद तक बचा भी जा सकता है खुद को सुरक्षित स्थान पे कवर कर ले। संक्रमित लोगों से काफी दूरी बनाए मिलना जुलना बंद रखे । कोशिश करे की कम से कम घर से बाहर निकले। वायरस संक्रमित व्यक्ति से ज्यादा से ज्यादा दूरी बनाए कही पे भी न थूके और छीके भी तो रुमाल का इस्तेमाल करे । संक्रमित कपड़ो को हमेशा साफ सुथरा रखे और हो सके तो सेनिटाइजर हमेशा खुद के घरों को करे। ज्यादा से ज्यादा लिक्विड चीजो और फलो का सेवन करे।

महामारी फैलने से पूरी दुनिया की अर्थ व्यवस्था क्षति ग्रस्त
होने का अंदेशा:-
दस्तक देने वाली है जल्द ही दुनिया में एक और महमारी

दस्तक देने वाली है जल्द ही दुनिया में एक और महमारी : H5N1 वायरस के फैलते ही सारी दुनिया की अर्थ व्यवस्था सुथिल पड़ जाएगी । सारे कामकाज बिल्कुल ठप हो जाएंगे  कच्चे समान की मांग ज्यादा से ज्यादा बढ़ जाएगी महंगाई इस चरम पे होगी कि लोग आपस मे एक दूसरे से भिड़ जाएंगे।खाना ,पानी,दवायें,और घरेलू  वस्तुओं का काफी मांग होगी चाह के भी आम जनता तक आवश्यकता की वस्तुवें नही पहुँच पाएगी।
रेडक्लिफ के तथ्यों के अनुसार दुनिया में इस माहमारी के आगे  इंसान को खुद को मजबूर बेबस होते हुए दिखाई देंगे।

Share This Article
Follow:
मेरा नाम पवन कुमार चौरसिया है मुझे ब्लॉग लिखना कहानी लिखना काफी पसंद है। इसी को देखते हुए मैंने अपना चैनल bestsamachar.com बनाया हूँ ताकि देश के हर कोने - कोने तक अपनी आवाज पहुँचा सकूँ हमे आपसे आशा रहेगी कृपया हमारा सपोर्ट करने में मेरी मदद करें ताकि मेरा हौसला और भी बढ़े जिससे बढ़िया से बढ़िया आर्टिकल लिख सकूँ
Leave a comment